वन्य जीव की सुरक्षा को नया आयाम: लच्छीवाला रेंज में संरक्षण सप्ताह का आगाज।
महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर आमजन को अहिंसा का संदेश देने का खास प्रयास।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवन के महत्व के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।
वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने कहा कि वन्य जीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं और उनका संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हमें अहिंसा और सभी जीवों के प्रति करुणा का संदेश फैलाना चाहिए। इस सप्ताह के आयोजन से हम आमजन को इसी दिशा में प्रेरित कर रहे हैं।
इस आयोजन से न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ी, बल्कि वन्य जीवन और मानव जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा भी मिली। कहा कि ऐसे सप्ताह नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि वन्य जीवन के संरक्षण में सामूहिक प्रयासों को और मजबूती मिल सके। इस दौरान पार्क में आने वाले पर्यटनों और रेंज अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभा किया गया।



