डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 12 राजीव नगर से भाजपा की सभासद प्रत्याशी ममता देवी के दर्जनों समर्थकों ने वार्ड नंबर 12 के क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों से जनसंपर्क किया। Oplus_131072
समर्थकों ने क्षेत्र की जनता से सभासद प्रत्याशी ममता देवी को समर्थन देने की अपील की कहा कि सभासद प्रत्याशी ममता देवी पढ़ी-लिखी महिला होने के साथ साथ क्षेत्र की समस्याओं को पालिका की बोर्ड की बैठक में प्राथमिकता के साथ रखेगी। जिससे क्षेत्र का विकास होगा। सभासद प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि चुनाव में अगर मुझे क्षेत्र की सम्मानित जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो में महिलाओं युवाओं और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगी। उन्होंने कहा कि केशवपुरी और राजीव नगर को नियमितीकरण करने में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करूंगी। जनसंपर्क अभियान में भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, युवा नेता विशाल छेत्री, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सोनू गोयल, आरती वर्मा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, यश सोनकर, शांति देवी, ईलम चंद, अनिल कुमार,अन्नू वर्मा, अजय वर्मा, अमर लाल, अमरा देवी, महोन आदित्य, आशा देवी, रंजना देवी,, महेशी देवी, ललित सैनी, रजनी वर्मा, नैना देवी, राजेश्वरी देवी, शकुंतला वर्मा, उर्मिला वर्मा, अमन कुमार, विक्की कुमार, हिमांशु, शौर्य, रोशन, सुनीता देवी, देवी सिंह, कमला देवी आदि समर्थक मौजूद थे। वर्मा doi