Blog
विद्युत विभाग द्वारा आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने रखी 22 समस्याएं।
ग्राम पंचायत भोगपुर में विद्युत विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): आज ग्राम पंचायत भोगपुर में विद्युत विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जिसमें विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी मनमोहन बहुगुणा अवर अभियंता ऋषि राम लाइनमैन कलीम प्रेम सिंह अजय कटारिया शाहरुख एवं ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम प्रधान प्रशासक संजीव नेगी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहित राणा राजीव जोशी शमसुद्दीन मुन्ना अली रफीक अहमद अभिलाष पवार निसारअली शाहिद अली शहादत अली राजेंद्र नेगी वरुण ठाकुर सुनील पुंडीर इत्यादि उपस्थित रहे विभाग की ओर से अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या को सुना तत्काल उसका संज्ञान लिया और मौके पर उसका निस्तारण किया गया ग्रामीणों की ओर से लगभग 22 समस्याएं रखी गई। verma doi