डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश रोड जॉलीग्रांट चौक के समीप चाय सुट्टा बार में दबंगई करने वाले तीन युवकों को डोईवाला पुलिस गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस ने सोशल मीडिया पर मारपीट के वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर एसएसपी दून ने कार्यवाही के दिए निर्देश थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो देखा जिसमें कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा कर माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है, उक्त विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया।
Oplus_131072
वीडियो में दिख रहे आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए डोईवाला पुलिस ने टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो की जाँच की। वायरल वीडियो जॉलीग्रांट चौक के समीप चाय-सुट्टाबार के बाहर का होना प्रकाश में आया तथा विडियो में झगड़ा करते हुए दिख रहे व्यक्तियों की डोईवाला क्षेत्र के निवासी होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्तियो की पहचान अर्पित पुत्र विनोद कुमार निवासी आर्य नगर डोईवाला, आदित्य पुत्र सुभाष कुमार निवासी प्रेम नगर, डोईवाला, गुरतेज सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी आर्य नगर डोईवाला के रूप मे हुई। डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त तीनो अभियुक्तो को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर गुंडागर्दी करने वालों को सख्त संदेश दिया है कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनी रहे। Verma doi