श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु।
श्री खाटू श्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर राज्य में सुख समृद्धि की कि कामना।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला शुगर मिल बाजार में स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री श्याम सेवा दल डोईवाला की और से आयोजित श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर विकास म्यूजिकल ग्रुप रुड़की के कलाकारों ने श्री खाटू श्याम की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पेश कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। हनुमान मंदिर परिसर श्री खाटू श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर राज्य में सुख समृद्धि की कामना की।

शनिवार को श्री श्याम सेवा दल डोईवाला के द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर हापुड़ देवबन्द की कलाकार सोनम शर्मा ने अपने शुरुआती भजनों की श्रृंखला में क्यों गबराऊ मे, मेरा तो श्याम से नाता है, मेरी तो गाडी श्याम चलाता है आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुतियो से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देहरादून के कलाकार मयूर गुप्ता ने ओ सावरे हमको तेरा सहारा है, तेरी रहमतों से चलता मेरा गुजारा है, मेरी विनती है महारानी, कृपा बरसाए रख़ना, मुझे तेरा ही सहारा श्यामा प्यारी, कृपा बरसाए रखना आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुतियो ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचे।
इस मौके पर पूर्व सभासद पंकज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, गौरब गुप्ता, सोनू गोयल, राहुल मित्तल, रवि प्रजापति, महावीर गुप्ता, मीनू शुक्ला, आनंद गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, बजरंग गोयल, विनोद गुप्ता, राकेश महावार, पीताम्बर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, मनुज गुप्ता, राजबीर खत्री, सुनील जायसवाल, राहुल अग्रवाल, इंद्रेश अरोड़ा, उषा गुप्ता, आशीष महावार, कैलाश मित्तल, ममता चौहान, आकांशा गुप्ता, राधा गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रवीण प्रजापति, राहुल गुप्ता, जॉनी कश्यप, रेनू कश्यप, मधु खत्री, अमन प्रजापति, संदीप कुमार, सोनू कश्यप,चिराग धीमान, उमा गुप्ता आदि के अलावा सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। verma doi