Blog

संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

खबर को सुनें

डोईवाला 13 अगस्त (राजेंद्र वर्मा):
अखिल भारतीय किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता और किसान सभा के मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम के संचालन में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डोईवाला गन्ना समिति किसान भवन में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राज्यपाल श्री सतपाल मलिक जी की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड के संयोजक गंगाधर नौटियाल ने कहा है कि सत्यपाल मलिक जो एक भारतीय राजनीतिक थे और 1974 में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश की विधानसभा के सदस्य के रूप में उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ और 1977 तक वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। उसके बाद बिहार,उड़ीसा, जम्मू कश्मीर,गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी। सत्यपाल मलिक जी गत वर्ष से बीमारी के चलते अस्पताल में अपना इलाज कर रहे थे और इसी दौरान 5 अगस्त 2025 उनका देहांत हो गया। उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर रहता हुए भी किसानों, मजदूरों एवं देश के आम व्यक्ति की समस्या पर सरकार के आमने-सामने रहे ऐसे व्यक्ति का जाना यकीनन देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा है पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जिनको संवैधानिक पद पर रहने के कारण मरणोपरांत सरकार द्वारा सम्मानजनक तरीके से राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करना चाहिए था ऐसा ना करके केंद्र सरकार ने सत्यपाल मलिक ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक, किसानों और आम आदमी के साथ कुठारा घात किया है। देश की जनता कभी इनको माफ नहीं करेगी।
किसान यूनियन टिकैत के प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि पवार एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी हरेंद्र बालियान ने कहा है कि केंद्र की सरकार अपने घमंड में चूर है उनका श्री सतपाल मलिक जी जो एक गवर्नर के अलावा किसान परिवार से आते हैं उनको राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार न करना सरकार की कुंठित मानसिकता दर्शाता हैं। इससे साबित होता है कि यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है किसानो और मजदूरों से इनका दूर-दूर तक का कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार की घटिया मानसिकता से पूरा देश स्तब्ध है।संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि सरकार न सही किसान अपने नेता को उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे इसी क्रम में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला में उनको सम्मान देते हुए उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं मंडल सचिव याकूब अली नेभी संबोधित करते हुए कहा है कि देश का किसानो क़ो सत्यपाल मलिक के विचारों को आत्मसार करते हुए भविष्य में उस पर चलने की कोशिश करनी चाहिए उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो की संविधानिक पद पर रहते हुए भी किसानों के हक में सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे ऐसे महान व्यक्तित्व को बार-बार श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि सभा को, इफटा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मानंद लखेड़ा,कृषक फेडरेशन डोईवाला के अध्यक्ष उमेद बोरा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह, पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रबंधक मनोज नौटियाल, रणवीर सिंह चौहान, आदि ने भी संबोधित किया। सभा में सरजीत सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, गुरुचरण सिंह, किशन सिंह, दया सिंह, बलबीर सिंह और विंदा, हरीश कुमार,ध्यान सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, हरविंदर सिंह गोगी, जगजीत सिंह, प्रेम कुमार पाल, अरविंदर सिंह, गुरपाल सिंह, आदि आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button