संस्कारवान शिक्षा को भविष्य में भी बरकरार रखते हुए माता-पिता के सपनों को करना होगा साकार। अग्रवाल
स्व. हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
स्व. हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्रों को डा. अग्रवाल ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को विद्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विद्यालय समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स देहरादून सचिन जैन द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किया। पूर्व मंत्री व विद्यालय के व्यवस्थापक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से अभी तक आपको संस्कारवान शिक्षा दी गई। इस संस्कारवान शिक्षा को भविष्य में भी बरकरार रखते हुए माता-पिता के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूलों में बच्चों के भविष्य को आदर्शवादी और गुणवत्ता पूर्वक बनाने की शिक्षा दी जाती है। यहां के बच्चे किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं है।