आपदा से पीड़ित लोगों की समस्याओं का होगा समाधान। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
देहरादून जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान का पूर्ण जायजा लेकर समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा से किसानों के खेतों की भूमि का कटाव भी हुआ है उनकी काफी खेती भी खराब हो गई है किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक कर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आपदा से पीड़ित लोगों और किसानों के हर समय साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने आपदा प्रभावित क्षेत्र बुल्लावाला, झाबरावाला, रानीपोखरी, माजरीग्रांट, श्यामपुर खदरी माफी आदि का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार 9 वर्षों से स्थापित है बावजूद इसके आपदा पीड़ितों की समस्या जस की तस बनी हुई है। आपदा से पीड़ित लोग वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन सरकार ने लोगों की समस्याओं का कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अवैध खनन का काम जोरो शोरों से चल रहा है कई जगह नदिया और खाले पूरी तरह भर चुके हैं जिसके चलते बरसात के समय अधिक पानी आने से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा की जो गरीब परिवार नदियों और खालों के किनारे बसे हुए हैं सरकार को उनकी समस्याओ का स्थाई समाधान करना चाहिए ताकि आने वाले समय में उन लोगों को आपदा से किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर प्रदीप सिंह, अनीस अहमद, कमलेश भारती आदि मौजूद थे।



