बीएसएफ ट्रेंनिंग सेंटर एडवांस ट्रेनिंग के लिए अपनी राष्ट्रीय स्तर पर बना चुका पहचान। कमांडेंट महेश नेगी
बीएसएफ के 60 वे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र): डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस एंड एडवेंचर ट्रेनिंग के कैंपस में बीएसएफ के 60 वे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही बीएसएफ में कार्यरत अधिकारियों एवं जवानों के अतिरिक्त सेवानिवृत अधिकारियों एवं जवानों ने समारोह में शिरकत कर आनंद की अनुभूति के साथ आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर बीएसएफ के रिटायर्ड आईजी एस एस कोठियाल, रिटायर्ड आईजी एस सी बड़ाकोटि, रिटायर्ड आईजी जे पी उनियाल, रिटायर्ड आईजी राकेश नेगी, रिटायर्ड डीआईजी राम, रिटायर्ड कमांडेंट बमपाल, रिटायर्ड डीआईजी एस सी नयाल ने शामिल होकर फोर्स के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर कमांडेंट महेश नेगी ने कहा कि भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं को शांति काल में सुरक्षा प्रदान करने के लिए और युद्ध के समय में सेवा की मदद करने के लिए सुरक्षा बल हमेशा तैयार है 1971 के युद्ध में मुक्ति वाहिनी के प्रशिक्षण और अन्य विभिन्न प्रकार से भाग लेकर युद्ध में कई बलिदान देकर अति महत्वपूर्ण भूमिका पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी समय-समय पर बल निभा रहा है। वर्तमान समय में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ नक्सली क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास रखें। कमांडेंट नेगी ने कहा कि उनका यह ट्रेंनिंग सेंटर एडवांस ट्रेनिंग के लिए अपनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुका है। जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी मनोज पैन्यूली डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल, सहायक कमांडेंट अरुण रतूड़ी, सहायक कमांडेंट नोकेश कुमार अपने दायित्व को उत्कृष्ट तरीके से निभा रहे हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जवान मौजूद थे। verma doi