सेवा, सुरक्षा और स्वास्थ्य”: एसडीआरएफ का एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

डोईवाला 28 जून (राजेंद्र वर्मा):
“फिट इंडिया मिशन” के तहत जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोगों की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीआरएफ के 160 से अधिक कार्मिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य परामर्श, जांचों एवं निःशुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया।
शिविर में एसडीआरएफ के 160 से अधिक कार्मिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य परामर्श, जांचों एवं निःशुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सेनानायक महोदय द्वारा चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया।
यह चिकित्सा शिविर न केवल एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है, बल्कि आपदा प्रबंधन के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण में उसकी सक्रिय और प्रेरणादायक सहभागिता का भी परिचायक है।
Verma doi