स्वच्छ वातावरण स्वच्छ समाज की नींव। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी
खंड विकास कार्यालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान, नगर पालिका परिषद और खंड विकास कार्यालय ने मिलकर दिया स्वच्छता का संदेश।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला और खंड विकास कार्यालय की ओर से खंड विकास परिसर में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। चौधरी ने अपील की कि लोग सफाई को केवल सरकारी कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे अपनी आदत और संस्कार बनाएं। स्वच्छ और सुंदर वातावरण आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित भविष्य देगा।
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका लगातार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है, लेकिन इसमें तभी सफलता मिलेगी जब आमजन भी इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन का स्वरूप दिया है, और आज यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास को स्वच्छ रखने में योगदान दे।
नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि पालिका की ओर से नियमित रूप से सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर के हर वार्ड में सफाई कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।
स्वच्छता अभियान में ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बेंदवाल, एडवोकेट नितिन गोला,नप मुख्य सफाई अधिकारी सचिन रावत,नप सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, राजू लोट, सिद्धार्थ,शुभम आदि के अलावा खंड विकास कार्य और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।



