डोईवाला 30 अप्रैल (राजेंद्र वर्मा):
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट की और से मारखम ग्रांट बुल्लावाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ढाई सौ लोगों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। Oplus_16908288
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना बहुत ही सराहनीय कार्य है, स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाना है। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए जिससे समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके। डॉ विदिशा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग,स्त्री रोग, जनरल फिजिशियन, त्वचा,नेत्र और दंत रोग विशेषज्ञ के द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि टेस्ट निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर रविंदर पाल, विनोद रोथान, दीपक सिंह दीपक रावत, उत्तम रोथान, पंकज रावत मंजू नेगी आदि मौजूद रहे। Verma doi