स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 76 व्यक्तियों ने किया रक्तदान।
जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है वह करता है महान कार्य। विधायक

डोईवाला14 जून (राजेंद्र वर्मा):
विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष पर स्टेप्स हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा ॐ फिटनेस जिम अठुरवाला जॉली ग्रांट में स्वेच्छिक रक्तदान ओर करियर काउंसिल का आयोजन किया गया। जिसमें 76 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
करियर काउंसलिंग के लिए 93 बच्चों ने भाग लिया व 76 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है वह महान कार्य करता है। क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान किसी की भी जिंदगी बचा सकता है।नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी, संतोषी बहुगुणा द्वारा बच्चो की केरियर कॉउंसिलग को सराहनीय कार्य बताया। जिसमें मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार की टीम , स्टेप्स हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सचिव शुभम रयाल, कोषाध्यक्ष वैभव पोखरियाल ,स्वयंसेवक साथी कान्हा , अंशुल , आकांक्षा , दीक्षिता, दिव्यांश , अमन , दिव्यांशु, आलोक राणा व अन्य साथ रहे ,
रक्तदान की सेवाएं मां गंगे ब्लड सेंटर द्वारा दी गई जिसमें नरेंद्र सिंह नेगी की निर्देशता में उनके साथियों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
Verma doi