155 बार रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” से सांसद नरेश बंसल एवं विधायक सविता कपूर ने किया सम्मानित।
मॉं नंदादेवी मंडल के रक्तदान शिविर में 108 युवाओं ने किया रक्तदान।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत भा०ज०पा०माँ नन्दा देवी मण्डल , कैंट विधानसभा द्वाराऋ ऑफीसर्स क्लब, यमुना कालोनी में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल पंजीकृत 140 युवाओं में से 108 पुरुषों व महिलाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से विशिष्ट अतिथि अब तक 155 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा, इंडियन रेडक्रास सोसायटी को मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल,अति विशिष्ट अतिथि विधायक कैण्ट क्षेत्र सविता कपूर, श्री महंत इंदिरेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डॉ० राधिका अग्रवाल, राज्यमंत्री श्री श्याम अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष श्री सुमित कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्री संतोष कोठियाल, उपाध्यक्ष सीनियर एडवोकेट राजकुमार तिवारी तथा महामंत्री विकास बेनवाल ने उत्तराखंड में सर्वाधिक रक्तदान करने, उत्तराखंड में रक्तदान शिविरों के सूत्रधार , राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदाता प्रेरक की भूमिका निभाने वाले डॉ० वर्मा को *”सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन “* प्रदान करके विशेष रूप से सम्मानित किया।
रक्तदान विज्ञान के जनक डॉ० कार्ल लैण्डस्टीनर अवाॅर्डी डॉ० अनिल वर्मा ने उन्हें सम्मानित करने पर सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, शिविर अध्यक्ष सुमित कुमार पाण्डेय का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
युवा रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल जी ने कहा कि रक्त का अब तक चिकित्सा विज्ञान के पास कोई विकल्प नहीं होने के कारण केवल 18 से 65 वर्ष तक के पुरूषों व महिलाओं को ही रक्त की आस में मृत्यु शय्या पर पड़े लोगों को अपना थोड़ा सा रक्त और थोड़ा सा वक्त देकर उनका अमूल्य जीवन बचाना है। अतः हर स्वस्थ पुरुष को प्रत्येक 3 महीने तथा महिलाओं को प्रत्येक 4 महीनों बाद नियमित रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने डॉ० अनिल वर्मा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
अति विशिष्ट अतिथि विधायक कैण्ट श्रीमती सविता कपूर ने शिविर में रक्तदान कर रहीं महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिए स्वेच्छापूर्वक आगे आना चाहिए। उन्होंने डॉ० अनिल द्वारा स्वयं रक्तदान करने के साथ ही अपनी धर्मपत्नी मेजर प्रेमलता वर्मा सहित नेत्रदान एवं सम्पूर्ण देहदान संकल्पित होने पर दूसरों के लिए अनुकरणीय बताया।
इससे पूर्व रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा ने रक्तदाता प्रेरक की भूमिका निभाते हुए युवाओं को बताया कि प्रतिदिन अनेक लोग वक्त पर रक्त न मिल पाने से अकाल मौत के मुंह में समा जाते हैं। अगर आप में इंसानियत जिंदा हैं तो अपने रक्त से दूसरों का जीवन अवश्य बचाएं। मानवता की सेवा का इससे ज्यादा सरल और कोई तरीका नहीं है। परन्तु अभी भी लोग अंधविश्वासों के कारण रक्तदान करने से बचते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि जो लोग नियमित रूप से रक्तदान करते हैं उन्हें 85 % कैंसर तथा 90% हार्ट अटैक होने की संभावना नहीं रहती। साथ ही बीपी कंट्रोल रहता है। जहां गंदा कोलेस्ट्रॉल एलडीएल कम होता है वहीं अच्छा कोलेस्ट्रॉल एचडीएल बढ़ता है। एक बार रक्तदान करने से 650-700 कैलोरी बर्न होती है जिससे शरीर में जमा फैट कम हो जाता है। बोन मैरो एक्टिवेट होने से शरीर में नये ब्लड सेल्स बनते हैं जो शरीर में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करते हैं। साथ ही यह एंटी एजिंग काम करता है जिससे आप चिर युवा और उत्साही बने रहते हैं।
राष्ट्र स्तरीय रक्तदाता प्रेरक डॉ० अनिल वर्मा के सम्बोधन के उपरांत उपस्थित युवाओं में रक्तदान करने की होड़ लग गई।और रक्तदान करने के लिए उत्साहपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते नज़र आए।
शिविर में मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद समिधा गुरूंग , महामंत्री शेखर नौटियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता विशाल, पार्षद संजय सिंघल, पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, सागर गुरुंग , युवा नेता अनुराग क्षेत्री, युवा नेत्री ईशा सूद, शिखा थापा, कविता चौहान, भगत सिंह भण्डारी, रोहित मिश्रा,सूरज बिष्ट, पुनीत बग्गा सहित अनेक रक्तदानी उपस्थित थे।
श्री महंत इंदिरेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक की टीम में ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डॉ राधिका अग्रवाल, कोर्डिनेटर अमित चंद्रा, टेक्नीशियन निकिता पुंडीर, सोनम बिष्ट, विशाल सैनी तथा धीर सिंह नेगी शामिल थे।
शिविर का संयोजन मंडलीय अध्यक्ष सुमित कुमार पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार तिवारी ने किया।



