Blog
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने शिवरात्रि पर्व पर होने वाले मेला स्थल का लिया जायजा।।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
26 फरवरी को लच्छेश्वर महादेव मंदिर लच्छीवाला में लगने वाले मेले झूले आदि व्यवस्थाओं का पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने निरीक्षण किया! पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मेले में लगने वाले झूलों आदि को ठीक प्रकार से व्यवस्थित कर ले, जिससे श्रद्धालुओं और मेले में आने वालों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो! समिति अध्यक्ष देवराज सावन ने कहां कि मंदिर से लेकर मेल तक की सारी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर समिति के पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है! इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह पम्मी राज, अवतार सिंह सभासद विनीत राजपूत, प्रकाश कोठारी आदि मौजूद रहे। Verma doi”