Blog

जॉलीग्रांट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना में सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज।

जॉली ग्रांट के पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस का बड़ा बयान।।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, जिसे पुलिस द्वारा होटल कर्मियों की सहायता से दरवाजे को तोड़कर फंदे से नीचे उतारा गया था, घटना के संबंध में होटल कर्मियों से पूछताछ में 6 फरवरी की रात्रि में उक्त युवती के अपने मित्र के साथ होटल के आने तथा 7 फरवरी की प्रातः चैक आउट कर वापस जाने तथा कुछ देर बाद अकेले होटल में वापस आकर कमरे में सामान छूटने की बात कहकर उक्त कमरे में जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी, घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से भी उक्त बात की पुष्टि हुई,
पुलिस द्वारा मृतिका के साथ होटल में आये युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में मृतिका की माताजी की ओर से उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के सम्बंध में दी गयी
घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया गया,
युवती की माता द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित किया गया, जिससे कि मेरी बेटी द्वारा परेशान होकर 7 फरवरी को आत्महत्या कर ली गयी है, मेरी पुत्री द्वारा आत्महत्या किये जाने पर कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मेरी पुत्री के बारे मे गलत लेख अंकित कर घटना के तथ्यो को परिवर्तित करते हुए उक्त घटना मे मेरी पुत्री के साथ गैंगरेप होना लिखा गया है, जिससे मेरी पुत्री व मेरे के गांव/क्षेत्र को बदनाम किये जाने की नियत से फेसबुक पर झूठी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड कर वायरल की गयी है, जिससे वह काफी आहत है, तथा लोगो मे भी इस बात को लेकर आक्रोश है। वादिनी द्वारा कोतवाली डोईवाला में दिये गये प्रार्थना पत्र में उक्त पोस्ट को फेसबुक यूजर बीरपाल सिंह रावत की आईडी से सोशल मिडिया पर अपलोड किया जाना अंकित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा उक्त घटना एंव वायरल भ्रामक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को फेसबुक पर झूठी/भ्रामक पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा वायरल पोस्ट की जाँच की गयी तो प्रथम दृष्टया उक्त झूठी/भ्रामक पोस्ट क्षेत्र मे भय व्याप्त करने हेतु अफवाह फैलाये जाने की नियत से वायरल किया जाना प्रकाश में आया।

जॉलीग्रान्ट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अभियोग।

मृतक युवती के शव का 3 डाक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम।

पोस्टमार्टम रिर्पोट में डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया ।

जौलीग्रान्ट क्षेत्र के होटल पैराडाइज इन में युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना में पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करते हुए मृतक युवती के शव का तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक युवती की माता जी द्वारा 8 फरवरी को थाना डोईवाला पर अपनी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नाम के एक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर उसे विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करते हुए उसे प्रताडित करने तथा वादिनी की पुत्री द्वारा उक्त प्रताडना से परेशाने होकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button