22 लाख की लागत से बनेगी इ इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
गड्डों से स्कूली बच्चों और राहगीरों को मिलेगी मुक्ति।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका की ओर से जल्द ही भानियावाला वार्ड नंबर 10 हरिद्वार रोड से लेकर सपेरा बस्ती तक 22 लाख की लागत से बनने वाली 403 मीटर इंटरलॉकिंग आंतरिक सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। स्थानीय निवासी बीना सुयाल,यशपाल चौहान, केसर सिंह रजवाड़ ने बताया कि इस सीमेंटेड सड़क का निर्माण रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार सांसद रहते हुए सन 2015-16 में बनवाया था। 10 साल में इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं! इससे स्थानीय निवासियों और राहागिरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सभी टूटी सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। वार्ड सभासद ईश्वर रोथान कहा कि स्थानीय की सड़क निर्माण की मांग काफी पहले से हो रही थी, अब सड़क का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल से जल्द से जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा। नगर पालिका अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी ने बताया कि सड़क की माप जोख कर ली है कागजी कार्रवाई और टेंडर प्रक्रिया के तहत कार्य को जल्द से जल्द कराया जाएगा। इस मौके पर विजय तोपवाल,संतोषी बहुगुणा, अवतार सिंह नेगी, नवीन बर्तवाल आदि मौजूद रहे। Verma doi