खेल को खेल की भावना से खेले प्रत्येक खिलाड़ी । चेयरमैन नरेंद्र सिंह नेगी
भानियावाला जॉली ग्रांट में दो दिवसीय हिमांशु चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन।।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): भानियावाला जॉली ग्रांट में दो दिनों तक चलने वाला हिमांशु चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने रिबन काटकर और वालीबाल शॉट मारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता है हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी तो प्रेरणा स्रोत बनेंगे। सभासद अरुण सोलंकी और सुरेश सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है और टीम भावना से खेलने पर जीत सुनिश्चित है! खबर लिखे जाने तक तीन मैच हुए हैं! पहला मैच यूथ क्लब जॉली ग्रांट और भोगपुर के बीच हुआ! दो सेटों श्रृंखला में यूथ क्लब ने भोगपुर को 25-18,25-21 से पराजित कर दिया! ब्रदर्स क्लब और रानी पोखरी के बीच हुआ जिसमें ब्रदर्स क्लब ने रानीपोखरी को 25-17,25-19 से हराकर जीत दर्ज की!आजाद क्लब थानो ने आदियोग क्लब जॉली ग्रांट को 25-17,25-22 को हराया! प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका निहाल फारसी और अजय रावत ने निभाई! इस मौके पर किसान सेवा गन्ना समिति प्रबंधक मनोज नौटियाल,मनीष छेत्री, शीशपाल, अरुण सोलंकी, सुरेश सैनी, अनूप सोलंकी,ललित जायसवाल अजय रावत, आशीष मनवाल पंकज रावत,विशाल आदि मौजूद रहे। verma doi