उत्तराखंड मानवाधिकार को भेजा पत्र एमएससी व एमकॉम कोर्स शुरू करने की मांग।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने उत्तराखंड मानवाधिकार को भेजा पत्र।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में छात्र छात्राएं व युवा लंबे समय से एमएससी व एमकॉम कोर्स शुरू करने की मांग कर रहे है मगर शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस मामले को नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने उत्तराखंड मानवाधिकार को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि एमएससी व एमकॉम कोर्स शुरू न होने से छात्र छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रही है साथ ही उन्होंने शिक्षा के अधिकारी का हनन हो रहा है। उन्होंने बताता कि डोईवाला डिग्री कॉलेज की स्थापना 2001 में हुई थी इसके साथ ही प्रदेश में अन्य कॉलेज की भी शुरुवात हुई थी। जिन कॉलेज की शुरुवात डोईवाला कॉलेज के साथ हुई थी आज उन कॉलेज में बीएड, मॉस कॉम, बीटेक आदि कोर्स भी चल रहे है मगर डोईवाला कॉलेज ने सिर्फ बीए, बीएससी, बीकॉम ओर एमए ही चल रहा है। जिस कारण से डोईवाला डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि डोईवाला डिग्री कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते है जो देहरादून व अन्य जगह नहीं जा सकते ओर अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ रहे है। उन्होंने पत्र भेज कर जल्द से जल्द कोर्स शुरू करवाने की मांग की है।