Blog

राजाजी पार्क व सिंचाई विभाग के अधिकारी करेंगे जॉइंट सर्वे, शीघ्र होगा किसानों की समस्या का समाधान।

सिंचाई नहर में पानी की समस्या को लेकर राजाजी पार्क के डायरेक्टर से मिले मार्खमग्रांट के जनप्रतिनिधि।

खबर को सुनें

डोईवाला 20 मई (राजेंद्र वर्मा):
बुल्लावाला झबरवाला के किसानों को सिंचाई के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीते दोनो हुई जमकर बारिश की वजह से सुसवा नदी में पानी जलस्तर बढ़ गया था, ओर सिंचाई नहर का बांध पूरी तरह टूट चुका था। ओर किसानो को अपनी फसलों में सिंचाई के लिए बूंद बूंद पानी से तरसना पड़ रहा है।
किसानों की इस समस्या को लेकर आज अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व मार्खम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह द्वारा राजाजी पार्क के डायरेक्टर को ज्ञापन सौंप। सुसवा नदी पर शीघ्र बांध बनाये जाने की अनुमति मांगी गयी है। ताकि झुलसती गर्मी में किसानों की फशलों को पानी मिल सके।
बुल्लावाला झबरवाला में सिंचाई का पानी राजाजी पार्क से गुजरने वाली नहर से होकर आता है। जिसका निर्माण 1972 में हुवा था, लेकिन अब इस नहर का बांध बार-बार छतिग्रस्त हो जाता है। और इस बांध को बनवाने के लिये किसानों व जनप्रतिनिधियों को राजाजी पार्क के अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ती है। जिसमें लंबा समय लग जाता है। ओर इतने समय मे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो जाता है।
मार्खम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने बताया कि उन्होने राजाजी पार्क के डायरेक्टर के सामने किसानों की समस्या को रखा। ओर नहर में पानी के लिए सुसवा नदी पर पुस्ता व तार जाल बांध बनाये जाने की मांग की। जिसके बाद राजाजी पार्क के डायरेक्टर ने उन्हें बुधवार को राजाजी पार्क व सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा जॉइंट सर्वे करने की बात कही। ओर कल यह सर्वे हो जाने के बाद जल्द ही सिंचाई नहर के हेड सुसवा नदी पर पुस्ता व तार जाल बांध कार्य शुरू हो जायेगा। ओर जल्द ही किसानों को सिंचाई का पानी मिल सकेगा।
किसानों की समस्या को उठाने के लिये ग्राम पंचायत सदस्य विनोद रौथाण, मंजू नेगी, रविंद्र पाल, पदम सिंह, सोनू कुमार, ताहिर अली, राजेश गोदियाल, जावेद हुसैन ने पूर्व ग्राम प्रधान व राजाजी पार्क एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button