Blog

सिपेट और एस. एम्.ए. यू. इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर के बीच एम्.ओ.यू.।

तकनीकी शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना आज की सबसे बड़ी जरूरत। डॉ. हरेन्द्र गर्ग

खबर को सुनें

डोईवाला 6 जून (राजेंद वर्मा):

केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) और एस. एम्.ए. यू. इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी का उद्देश्य प्लास्टिक, पैकेजिंग और संबंधित क्षेत्रों में कौशल विकास, अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। यह समझौता प्रशिक्षण, अनुसंधान, कौशल विकास, और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
इस समझौते के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएँ, टेक्निकल सेमिनार । साथ ही, छात्रों को उद्योग में इंटर्नशिप एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस समझौते के अंतर्गत सिपेट और संबंधित उद्योग संगठन संयुक्त रूप से टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप्स, सेमिनार्स एवं रिसर्च प्रोजेक्ट्स का आयोजन तथा उद्योग-उन्मुख परियोजनाएं शुरू करेंगे करेंगे। साथ ही, छात्रों को इंडस्ट्री-ओरिएंटेड शिक्षा और इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
सिपेट के निदेशक महोदय डॉ. पी.सी.पाढ़ी ने इस अवसर पर कहा, “यह साझेदारी छात्रों, उद्योग और संस्थान – तीनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। हमारा लक्ष्य है कि हम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करें।”
एस. एम्.ए. यू. इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर के नेशनल चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र गर्ग ने कहा, “हम सिपेट के साथ मिलकर प्लास्टिक व पॉलिमर उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तकनीकी शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।” यह समझौता उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग का एक मील का पत्थर है, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा । यह एम्.ओ.यू सेलाकुई, सिडकुल हरिद्वार रुद्रपुर सितारगंज भगवानपुर, काशीपुर, लक्सर इत्यादि जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में प्रभावी रूप से लागु होगा। छात्रों को नई सोच से नई आइडिया उससे कैसे एक्सीक्युशन कैसे कर सकते है साथ ही भविष्य में प्लास्ट उत्तराखंड जैसे कार्यक्रम भी सिपेट में आयोजित किए जायेंगे ।
एस. एम्.ए. यू. चेयरपर्सन डॉ. राज अरोरा ने बताया की यह एम्.ओ.यू राज्य की रोजगार एवं स्वरोजर सम्बन्धी अवश्यक्ताओ को पूरा करेगा साथ ही नए आईडिया, न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे उद्देश्य को बढ़ावा मिलेगा इसकी मदद से इंडस्ट्री कार्यरत लोगो के लिए कैप्सूल कोर्स भी संचालित किए जा सकेंगे।
सी. एस. आर. एवं महिला विंग प्रमुख ममता सेंगर, ने प्लास्टिक उद्योगों में महिलाओ के प्रनिधितव को बढ़ावा मिलेगा क्योकि महिलाओ को जो कार्य के अवसर मिलते है उनमे कार्य की गुणवत्ता बेहतर मिलती है इस अवसर पर कार्यालय निदेशक अंशिका, सिपेट से पंकज फुलारा, अवनीश सिंह चाहर, समीर पुरी इत्यादि उपस्थित रहे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button