Blog

दानवीर सज्जन ने विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी स्टेशनरी।

छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने दानवीर सज्जन पुरुष का जताया आभार।

खबर को सुनें

डोईवाला 5 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की जुलाई माह की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने की। बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, ग्रीष्मावकाश में दिये गये गृह कार्य, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय में आपदा की रोकथाम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के लिये विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना (School Disaster Management Plan), डायरिया की रोकथाम के लिये स्टॉप डायरिया कैम्पेन (STOP Diarrhoea Campaign), छात्रवृत्ति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन, छात्रों की अनियमित उपस्थिति के सम्बंध में चर्चा की गयी।

Oplus_16777216
आज की बैठक में एक दानवीर सज्जन (उन्होंने अपना नाम न बताने का अनुरोध किया है) द्वारा विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध करायी गयी स्टेशनरी का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष के कर-कमलों से किया गया। उक्त दानवीर सज्जन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि आज के समय में जहाँ अधिकांश लोग सिर्फ नाम के लिये काम करते हैं, ऐसे सज्जन पुरुष भी हैं, जिन्होंने अपना नाम बताये बिना विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये 5-5 कॉपियां, 1 ड्राइंग फाइल, पेंसिल, इरेजर, स्केच पेन तथा वैक्स कलर उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों की ओर से उन सज्जन पुरुष का धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिये माध्यम बनने वाली दोनों मैडमों को भी धन्यवाद दिया।
Oplus_16777216
आज आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक योगेंद्र पाल, संजीद आलम, मदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, केशवर जहां, शिव कुमार, इन्द्रावती, विद्या थापा, सरस्वती, सरोज पोखरियाल, पूजा पुन, सीमा देवी, जसोमति, प्रभा देवी, गीता, पिंकी कश्यप, राजश्री, समूना बिलकिश, रूमा देवी, मीना देवी समेत सभी अभिभावक उपस्थित रहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button