राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर लच्छीवाला में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
लच्छीवाला परिसर मे गुरुवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने उन अमर वीरों को नमन कर दो मिनट का मौन रखा, जिन्होंने वनों और वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
वन क्षेत्रअधिकारी मेधावी कीर्ति ने कहा कि वन हमारे जीवन का आधार हैं। जल, वायु और जीवनदायिनी ऑक्सीजन इन्हीं वनों से मिलती है। हमारे शहीद कार्मिकों ने निस्वार्थ भाव से इनकी रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान किया है। उनका त्याग हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। हमें भी उनके पदचिह्नों पर चलकर पर्यावरण संरक्षण को जन-जन का संकल्प बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि वनों की कटाई और अवैध शिकार जैसी गतिविधियां समाज और प्रकृति के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। यदि समय रहते हम सजग नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वन विभाग के कार्मिकों ने भी सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे वनों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखेंगे और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में हर संभव योगदान देंगे। श्रद्धांजलि सभा मे चंडी उनियाल, अंकित सिंह, विजय थपलियाल, सीमा मिश्रा, ज्योति असवाल आदि मौजूद रहे।



