Blog

जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के आसपास के जंगल से निकला तीन कुंतल कूड़ा।

स्वच्छता अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह है जनांदोलन। विधायक बृजभूषण गेरौला

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एयरपोर्ट तिराहे के समीप जंगल में नगर पालिका, वन विभाग के कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में तीन कुंतल से अधिक कूड़ा करकट बाहर निकाला।

नगरवासियों ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अक्सर जंगल में कचरा फेंक जाते हैं। इससे वन्य जीवों को समस्या होती है और कई बार हाथियों को सड़क तक आना पड़ता है, जो गंभीर खतरा बन सकता है।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गेरौला ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जनांदोलन है। जब जनता और जनप्रतिनिधि एकजुट होते हैं, तभी समाज और पर्यावरण सुरक्षित रह सकते हैं।

पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका लगातार सफाई व्यवस्था में जुटी है, लेकिन स्थायी बदलाव तभी आएगा जब हर नागरिक स्वच्छता को अपना कर्तव्य माने। आज का अभियान जनता की जागरूकता का प्रतीक है।

पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह एयरपोर्ट तिराहे के जंगल से तीन कुंतल से अधिक कूड़ा निकाला गया। यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि पर्यावरण और वन्य जीवों को बचाने का संकल्प है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत कहा कि हमारी टीम पूरी निष्ठा से सफाई में लगी है। लेकिन सफाई कर्मियों के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब लोग गंदगी फैलाने की आदत छोड़ेंगे और जिम्मेदारी से साथ देंगे।

स्वच्छता अभियान में बड़कोट रेंज वनक्षेत्राधिकार धीरज रावत, अध्यक्ष रानीपोखरी अरुण शर्मा, जीवन चौहान, आदेश पवार, संदीप नेगी, नवीन चौधरी, सुचिता रावत, जीवन चौहान,नप सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार,नीरज कुमार, अश्वनी कुमार,तपश सौरव,शुभम,मोहित, आशीष सिद्धार्थ,विशाल, संतोषी बहुगुणा, राजेश भट्ट, अरुण सोलंकी, सरिता जोशी के अलावा वन विभाग के कर्मचारी नगर पालिका के कर्मचारी आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button