पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण करना। कोतवाल कमल कुमार लुंटी
कोतवाल कमल कुमार लुंटी ने संभला डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षण का कार्यभार

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
देहरादून कोतवाली पटेलनगर के कोतवाल कमल कुमार लुंटी ने रविवार को डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षण का कार्यभार संभाल लिया है। वही डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाई देहरादून नगर एसओजी प्रभारी बन गए है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंटी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति कोतवाली से निराश होकर नहीं जाएगा पीड़ित को हर कीमत पर न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी करने वाले नशा तस्करों की नाक में नकेल डालने का काम किया जाएगा जिसके लिए एक टीम गठित की जाएगी और युवा नशे से दूर रहें इसके लिए क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करने के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जायेगा और आसामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखने के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया जाएगा। जो कि ऐसे लोगों पर अपनी पैनी निगाह रखेगी। इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा जिसके लिए पुलिस टीम समय-समय पर अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि नगर में फेले अतिक्रमण को भी व्यापारियों के सहयोग से हटाया जाएगा जिसके चलते वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी ना हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। Verma doi