खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास। ईश्वर रौथान
सभासद और समाजसेवी ईश्वर रौथान ने सपेरा बस्ती के बच्चों को खेलने के लिए निशुल्क क्रिकेट किट की प्रदान।

डोईवाला 9 मई (राजेंद्र वर्मा):
भनियावाला वार्ड नंबर 10 के सभासद और समाजसेवी ईश्वर रौथान ने सपेरा बस्ती के बच्चों को खेलने के लिए निशुल्क क्रिकेट की किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए युवाओं को खेल को अपने जीवन में प्राथमिकता के साथ अपनाना चाहिए।
सभासद रौथान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का विभिन्न अंग है। आज खेल के माध्यम से खिलाड़ी देश-विदेश में अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी तरह के खेल मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, हमें स्वस्थ रखना, दिमाग की क्षमता को विकसित करने व टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि नशे लत की प्रवृत्ति से दूर रहे, नशे की लत से सामाजिक आर्थिक और पारिवारिक नुकसान होने का हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों के प्रत्येक दिन के क्रियाकालपो का ध्यान रखें। अभिभावकों की जरा सी लापरवाही से बच्चों को गलत संगत का असर पडने की संभावना बनी रहती है। इस मौके पर अभिषेक चौहान, अशोक रावत, प्रदीप कुमार, पृथ्वी, जैफल, कुणाल, गंभीर आतिश, कबीर बंटू,सप्पन गोरा, बिरजू नाथ आदि मौजूद रहे । Verma doi