बड़कोट रानीपोखरी के ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से किया शराब ठेका न खुलने देने का आग्रह।

डोईवाला 13 जून (राजेंद्र वर्मा):
पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से बड़कोट रानीपोखरी के ग्रामीणों ने मुलाकात की। इस दौरान बड़कोट में शराब के ठेके खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी और ठेका न खुलने का आग्रह किया। इस पर डा. अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को हुई मुलाकात में ग्रामीणों ने कहा कि तीर्थनगरी में शराब की दुकानों को बंद करवाने में डा. अग्रवाल की कोशिश पूर्ण हुई। डा. अग्रवाल शराब की दुकानों के पक्ष में नहीं थे, इसके लिये उनकी ओर से कई बार मुख्यमंत्री से वार्ता कर दुकानें बंद करने का आग्रह किया गया था और नतीजतन दुकानें बंद हुई।
ग्रामीणों ने कहा कि तीर्थनगरी की तर्ज पर ही बड़कोट में भी शराब का ठेका न खोला जाए, इस पर डा. अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों से जल्द वार्ता समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विजय भट्ट, महेंद्र भट्ट, मनोज रावत, सतीश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।
Verma doi