डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): किड्जी भानियावाला ने रविवार को पहला वार्षिक दिवस प्रगति धूमधाम से मनाया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत पर अपनी शानदार प्रस्तुति पेश कर कार्यक्रम में उमड़े दर्शकों का मन मोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डबराल ने स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है और बच्चों को कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने बच्चों में पैदा हो रहे आत्मविश्वास के लिए स्कूल की सराहना भी की। Oplus_131072
किड्जी भानियावाला में आयोजित पहला वार्षिक दिवस प्रगति कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डबराल, उत्तराखंड के समीक्षा अधिकारी किशन सिंह असवाल, स्कूल के संस्थापक अनिल पंवार, प्रधानाचार्य सुमन पंवार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। Oplus_131072
इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना किस प्रस्तुति कर किया। बच्चों ने भारत के विभिन्न रंगों की थीम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, नृत्य जो उत्तराखंड की पहचान है बच्चों ने बनाई बहुत ही मजबूती और लय के साथ प्रस्तुति और साथ में नर्सरी कक्षा के छात्र तथा छात्राओं ने सभी लोगों का स्वागत एक सुंदर प्रस्तुति देकर किया। जुनियर के.जी के बच्चो ने सभी माता पिता के लिए एक सुंदर प्रस्तुति दी तथा मां पिता तथा बच्चे के रिश्ते को व्यक्त किया है उनके प्यार को एक नृत्य द्वारा बताया है। Oplus_131072
सीनियर केजी छात्र ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में कालिका रूद्र नित्य भक्ति और योगा हनुमान चालीसा की प्रस्तुति ने बच्चों लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुमन पवार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी शिक्षक गण बच्चों को संस्कारवान बनाने की और अग्रसर है। प्रधानाचार्या सुमन पंवार निदेशक अनिल पंवार, आकर्ष पवार, शिक्षक बबीता, पूनम, सरिता, रुचि, शिवानी, प्रमिला, अंकिता, रक्षा, तानिया, पल्लवी सरिता, दीपक कुमाई, रॉबिन गोयल आदि के अलावा अभिभावक मौजूद थे। verma doi