
डोईवाला: पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट प्रांगण में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुये जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीआरएफ की कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुये पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उनको शत्-शत् नमनः किया गया। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर, 2023 से 31 अगस्त 2024 तक संपूर्ण देश में अब तक कुल 213 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है जिसमे प्रदेश से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनकी वीरगाथाओ को पढ़कर सुनाया गया। एसडीआरएफ की सेनानायक अर्पण यदुवंशी, उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, शिविरपाल राजीव रावत सहित अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीग मौजूद थे।