Blog
संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जौलीग्रांट चौकी में लिखवाई क्षेत्रीय विधायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट।
संघर्ष समिति का रानीपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में खोलने के विरोध में 10 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी।

डोईवाला 8 मई (राजेंद्र वर्मा):
रानीपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में खोलने के विरोध में संघर्ष समिति का वीरवार को 10 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा है। संघर्ष समिति के करतार नेगी,मंजीत सजवान ने डोईवाला के विधायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी जॉलीग्रांट में लिखाई। करतार नेगी ने कहा कि रिकॉर्ड मतों से डोईवाला की जनता ने विधायक को जिताया है लेकिन अब वो नदारद है । मनजीत सजवान ने बताया कि हमको आज दस दिन हो गए लेकिन अभी तक विधायक हमको देखने तक नहीं आए ।गोपाल सजवान ने कहा लेकिन अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं पहुँचा और न ही स्थानीय विधायक एव सांसद महोदय परदर्शन कर रहे लोगो से मिलने आये ।