Blog

कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टी नेता भड़काऊ बयान बाजी कर प्रदेश का माहौल ना करे खराब। सरदार ताजेंद्र सिंह

उत्तराखंड का व्यक्ति पहाड़ी मैदानी की बात ना करके विकास की करे बात। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उपजै विवाद के बीच व्यापार मंडल और किसानों ने नगर पालिका परिषद में बैठक और पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में रहने वाले सभी जाति वर्ग के लोग उत्तराखंडी हैं। उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में सभी की सक्रिय भूमिका रही है। इसलिए यह उत्तराखंड सबका है व्यक्ति पहाड़ी मैदानी की बात ना करके विकास की बात करें। हम सब पहाड़ी हैं हम सभी को भाईचारे से मिलकर रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रेश अरोड़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जिस बयान से लोगों में नाराजगी हुई थी उस अपने बयान के लिए उन्होंने खेद जता दिया था और भाजपा संगठन ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं एक उत्तराखंड की भावना से मिलकर कार्य करें।

Oplus_131072
संयुक्त किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष सरदार ताजेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी लोग उत्तराखंडी हैं। उत्तराखंड सभी धर्मो का प्रदेश है! कहां कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टी नेता भड़काऊ बयान बाजी कर प्रदेश का माहौल खराब ना करें। जिसका सीधा असर उत्तराखंड में हो रहे विकास पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब हम सभी उत्तराखंड वासी एक हैं हमारे परिवार के आपस में रिश्ते भी बन रहे हैं। सपा नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि सभी लोगों को संयम से काम लेना चाहिए! आंदोलनकारी ने उत्तराखंड निर्माण का सपना इसलिए देखा था कि उत्तराखंड के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे और सभी उत्तराखंडी मिलजुलकर काम करें। कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड प्रदेश के चार लोगों को मुख्यमंत्री बनाया है! वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के हैं। जिनका सभी वर्ग के लोग सम्मान करते हैं। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, उत्तराखंड किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा, व्यापार मंडल के महामंत्री सुबोध जिंदल, मंच के उपाध्यक्ष प्रेम पांचाल, मनुज गुप्ता, शीशपाल अग्रवाल,दीपक गोयल, ललित सिंघल, सुंदर लोधी, दीपक मल्होत्रा, प्रमोद गोयल, मनीष नारंग, विजय बख्शी, कवल बाली, गगन नारंग, इंद्रेश अरोड़ा, प्रतीक अरोड़ा, गगन नारंग, ऋषि अग्रवाल, वीरेंद्र बाली, रोशन वर्मा, गौरव अग्रवाल, सुशील बाली, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। verma doi news no 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button