कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टी नेता भड़काऊ बयान बाजी कर प्रदेश का माहौल ना करे खराब। सरदार ताजेंद्र सिंह
उत्तराखंड का व्यक्ति पहाड़ी मैदानी की बात ना करके विकास की करे बात। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उपजै विवाद के बीच व्यापार मंडल और किसानों ने नगर पालिका परिषद में बैठक और पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में रहने वाले सभी जाति वर्ग के लोग उत्तराखंडी हैं। उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में सभी की सक्रिय भूमिका रही है। इसलिए यह उत्तराखंड सबका है व्यक्ति पहाड़ी मैदानी की बात ना करके विकास की बात करें। हम सब पहाड़ी हैं हम सभी को भाईचारे से मिलकर रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रेश अरोड़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जिस बयान से लोगों में नाराजगी हुई थी उस अपने बयान के लिए उन्होंने खेद जता दिया था और भाजपा संगठन ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं एक उत्तराखंड की भावना से मिलकर कार्य करें।