बच्चों ने पृथ्वी के बिगड़ते स्वरूप पर जताई गहरी चिंता, हरा भरा करने का लिया संकल्प।
पब्लिक इंटर कॉलेज में लघु नाटिका का मंचन।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें बच्चों ने पृथ्वी के बिगड़ते स्वरूप और उसकी दशा पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए इसको हरा भरा करने का संकल्प लिया। 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कक्षा 10 की छात्राओं ने लघु नाटिका जीवन पर संकट का मंचन किया छात्रा आरूसा, सबा, वर्तिका ने अपने विचारों और कविताओं के माध्यम से पृथ्वी के बिगड़ते स्वरूप को बचाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य अंकित ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें उस संकट की ओर इंगित कराता है जहां पर आज हमारा पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषण की चपेट में है। वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि 1970 से शुरू हुआ पृथ्वी दिवस उस संकल्प को याद दिलाता है की यदि मनुष्य को अपने जीवन को सुरक्षित रखना है तो उसे पृथ्वी को भी हरा भरा करना होगा। कार्यक्रम का संयोजन ओमप्रकाश काला के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर आलोक जोशी भुवनेश वर्मा, रत्नेश द्विवेदी, मोनिका, राधा गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। Verma doi