डोईवाला 4 जून (राजेंद्र वर्मा):
रेडिएंट पब्लिक स्कूल के भाषा समर कैंप के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी, नेपाली आदि संस्कृतियों को दर्शाते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर हेमचंद रयाल ने कहा कि भाषा समर कैंप का उद्देश्य अपनी भाषाओं से परिचित होने के साथ अपनी संस्कृति को भी जानना है। Oplus_16908288 बुधवार को विद्यालय के समर कैंप के समापन अवसर पर कैंप में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गढ़वाली, पंजाबी, नेपाली, खाद्य व्यंजनों को भी अतिथियों के सामने परोसा। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर हेमचंद रयाल ने कहा कि भाषा समर कैंप का उद्देश्य अपनी मातृभाषा से इतर अन्य भाषाओं और उनकी संस्कृतियों को जानना है। ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती आवश्यकता उसे प्राप्त करने की है। विशिष्ट अतिथि शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने समर कैंप के माध्यम से जो कुछ सीखा है उसे वह सीमित न रहने दे बल्कि उसका और ज्यादा संवर्धन करें। विद्यालय की प्रधानाचार्य हंसी अधिकारी ने कैंप के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अंकित लोधी मैनेजर भूपेंद्र जमदग्नि उप प्रधानाचार्य अमित सिंह रावत कैंप की नोडल अधिकारी सुष्मिता थापा, किरण बिष्ट, माधुरी अधिकारी, विनीत जोशी, हेमंत डिमरी, प्रशांत बलोदी, रमन, पिंकी नेगी आदि शिक्षक मौजूद थे। कैंप में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Verma doi