डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
रा०दु०म०रा० स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के वार्षिकोत्सव ‘कौथिग’ एवं अन्तर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं समारोह के तृतीय दिवस में आज प्रथम सत्र का शुभारम्भ डोइवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, एवं नगरपालिका के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने डीप प्रज्वलित करके किया। आज विजयी प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया गया । Oplus_16908288
वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । जिसमें मानवी ढाका, अंशुल देवरानी, रीतिका, सत्यम आदि रहे । शास्त्रीय नृत्य में कुमारी संतोषी कला संकाय को प्रथम पुरस्कार मिला । एकल गीत में अमित और इन्द्र को प्रथम स्थान मिला। सामूहिक नृत्य में श्रीन समूह विज्ञान संकाय प्रथम रहा । महाविद्यालय के छात्र राजकिरण शाह ने महाविद्यालय का छात्र माँग पत्र को अतिथियों के सम्मुख रखा। विधायक बृजभूष्ण गैरोला ने महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों की सराहना की और सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो अंजू अग्रवाल कार्यक्रम में रही । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। Oplus_16908288
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी पीं भट्ट ने महाविद्यालय आख्या को प्रस्तुत किया एवं सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की सांस्कृतिक सचिव डॉ राखी पंचोला ने सभी अतिथियों का, पीटी ए मेंबर्स का , पूर्व छात्र परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे डॉ अंजलि वर्मा द्वारा महिला कोष संपादन के लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश जोशी ने किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक वर्ग , कर्मचारी वर्ग व समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। Verma doi