अठुरवाला संघर्ष समिति ने शराब की दुकान खोलने के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
रानीपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में खोलने के विरोध में संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन 9 वे दिन भी जारी।

डोईवाला 7 मई (राजेंद्र वर्मा):
रानीपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में खोलने के विरोध में संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन 9 वे दिन भी जारी रहा। बुधवार को भाजपा नेता हिमांशु चमोली के नेतृत्व में संघर्ष समिति के नेता करतार नेगी,मंजीत सजवान हिमांशु चमोली शार्दूल नेगी आदि कार्यकर्ता अठुरवाला में शराब की दुकान खोलने के विरोध में देहरादून के ज़िलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
कहा कि शराब की यह दुकान रानीपोखरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आंवटित की गई है जबकि शराब माफिया यहाँ दुकान नगर पालिका डोईवाला में खोलने की कोशिश कर रहे है।
कहा कि जबकि शराब की दुकान की दूरी इन सब के चलते सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 150 मी० से ज्यादा होनी चाहिए। एवं सुप्रीमकोर्ट के अनुसार मेन हाईवे से दूरी 220 मी० से 500 मी० होनी चाहिए जो की नियमानुसार नहीं है।
कहा कि वर्ष 2021 में पहले भी यह दुकान अदूरवाला में इसी जगह खोलने की कोशिश की गई थी उस समय भी सभी ग्रामवासीयों से इसका विरोध किया था तब यह निरस्त कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से शराब की दुकान खुलने के विरोध में उक्त स्थान पर रात दिन धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक कोई भी सम्बिधित विभाग हमारी सुध लेने नहीं पहुँचा है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस स्थान से दुकान निरस्त करने की मांग की।
इस मौके पर करतार नेगी राहुल सजवान, मंजीत सजवान,गोपाल सजवान,दिनेश सजवान,युद्धवीर सजवान,रमेश सजवान,राकेश सजवान,सुमित सजवान,विपुल सजवान,मुकेश सजवान,शार्दुल नेगी,सुशीला देवी,शिरा देवी ।रविन्द्र सजवान,आकाश आशा देवी,अंजना सजवान,रीना पुंडीर,लक्ष्मी सकलानी मोहनी भट्ट,मधु नेगी,मुन्नी बिष्ट,दर्शनी देवी,सरोजिनी देवी,बबीता सजवान,सरिता गुसाई आदि मौजूद रहे । Verma doi