नाबालिग के साथ विवाह कर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

डोईवाला 10 जून (राजेंद्र वर्मा):
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है नाबालिग के साथ विवाह कर बलात्कार की घटना कारित करने वाले आरोपी को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई को एक शिकायतकत्री द्वारा थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि विपक्षीगण दर्शी देवी, अनीता निवासी खेदराबाद हरियाणा द्वारा मेरी नाबालिग बहन उम्र 15 वर्ष को घुमाने ले जाने के बहाने चुडपुर खेदराबाद हरियाणा ले जाकर तथा वहां पर मेरी नाबालिग बहन की विपक्षी सन्दीप निवासी चुडपुर खेदराबाद हरियाणा के साथ जबरदस्ती विवाह कराया गया । जिसके बाद सन्दीप उपरोक्त द्वारा मेरी बहन के साथ बलात्कार किया गया एवं सन्दीप निवासी चुडपुर खेदराबाद हरियाणा, अनीता नि0 चुडपुर खेदराबाद हरियाणा, दर्शी नि0 जोडा मटोगी विकासनगर , कलम सिंह ग्राम प्रधान मटोगी विकासनगर द्वारा उक्त घटना के संबंध में किसी को बताने पर वादिनी एवं वादिनी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपीगणों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में तत्काल मु0अ0स0 166 /2025 धारा- 64/ 351 (3)BNS व 3/4 पोक्सो अधिo में अभियोग पंजीकृत हुआ है । पीडिता के बयान दर्ज कर विधिवत मेडिकल कराया गया। दौराने विवेचना 9 जून को आरोपी संदीप स्व0 श्री मंगत राम निवासी ग्राम चुहडपुर थाना छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र-31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शेष आरोपियों को धारा 35(3) BNSS के नोटिस तामील कराये गये हैं।
Verma doi