निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरो के आयोजनों से जरूरतमंद लोगों को मिलता है लाभ। मेयर सौरभ थपलियाल
जन लोक सेवा व टीम वारियर्स उत्तराखंड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

डोईवाला 1 जुन (राजेंद्र वर्मा):
जन लोक सेवा व टीम वारियर्स उत्तराखंड द्वारा बालावाला क्षेत्र के गँगा फार्म में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा रक्त की जाँच के साथ दवाइयाँ चश्में भी निःशुल्क वितरित किए गए। स्वास्थ्य जाँच शिविर में नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया । शिविर में अनेकों लाभार्थियों ने जाँच करवाकर लाभ लिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरो के आयोजनों से जरूरतमंद लोगों लाभ मिलता है। इसलिए समय समय पर ऐसे निःशुल्क शिवरों का आयोजन होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान टीम वारियर्स के संस्थापक व जन लोक सेवा के सहसंस्थापक शिवम बहुगुणा ने बताया की संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यों के लिये आगे आती रहती है और युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने के लिये अभियान चलाते रहते हैं । इस मौके पर। शिविर में अनेकों लाभार्थियों ने जाँच करवाकर लाभ लिया । इस मौके पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल , रिटायर जनरल संजीव आनंद, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास आयोग की अध्यक्षा गीता खन्ना , पंजाबी महासभा की महिला अध्यक्ष नलिनी तनेजा, आनंद छमालवान, धनवीर राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बालावाला सौरभ नौडियाल, पार्षद बालावाला प्रशांत खरोला, बादल जी रामकिशन चमोली के अलावा डॉक्टर अंशुल उपाध्याय , डॉक्टर हर्षल गुप्ता , डॉक्टर विजय पटेल डॉक्टर प्रियांशु नेगी सुजोग थैरेपिस्ट अक्षत अग्रवाल व अन्य कई डॉक्टरों ने जाँच की व अजय रमोला , मनीष नेगी , डॉक्टर हिमांशु गुसाईं , हरप्रीत सिंह , सौरभ रावत , ललित जोशी , अंतरिक्ष मनवाल , हरजिंदर सिंह , देहरादून वाले के संस्थापक रोहित रावत , सोहित रौथाण , अभिषेक तिवाड़ी , मुकेश पंत , भूपेंद्र नेगी , विनोद खंडूरी , कैलाश नेगी , आकाश मनवाल , दीक्षा भंडारी , प्रमिला रमोला , रवीना लामा , निकेश बिष्ट , अमित चौहान , अभिषेक शाह , रविन्द्र धनाई , शिवानी नैनवाल , विशाल , ऋषभ रावत , उदित मौर्य , शुभम सेमवाल , अभय रावत , परगट सिंह आदि मौजूद रहे। Verma doi