डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने पालिका के भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और 20 वार्डों के सभासदों के समर्थन में रेलवे रोड पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया! Oplus_131072
जनसभा मे शहरी विकास एवं वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला मौजूद रहे! जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के सफल संचालन में चले कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का हर संकल्प, हमारी प्राथमिकता है जो इस क्षेत्र के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
Oplus_131072उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता सनातन का उपवास उड़ाने वाले को जड़ से उखाड़ फेंकेगी! Oplus_131072
हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां के नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा की सरकार हर समय तत्पर रही है! निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा और डोईवाला हर स्तर पर एक नई विकास की दिशा में अग्रसर होगा! डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश को देश का सबसे राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है! उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील कि वे नगर निकाय चुनाव में जीत की दिशा सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा जोश के साथ कार्य करें! जनसभा में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, चुनाव संयोजक रामेश्वर लोधी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, युवा मोर्चा माजरी मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री विशाल छेत्री, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,सुमेर चंद रवि,एसपी सिंह,संजीव लोधी,मंगल रोथान, राजन गोयल, विनय जिंदल अवतार सिंह, सुनीता सैनी,कोमल कनौजिया, सुषमा चौधरी, एडवोकेट विनीत लोधी,पूनम तोमर,कृष्णा तड़ियाल, लच्छीराम लोधी अनीता अग्रवाल,विक्रम सिंह नेगी,आशा कोठारी,पंकज शर्मा, सोनू गोयल,सुंदर लोधी ममता देवी,वर्षा वर्मा, प्रकाश कोठारी आदि हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे! Verma doi