Blog

पत्रकारों के हक व संगठन विस्तार को लेकर हुआ मंथन।

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई की बैठक आयोजित।

खबर को सुनें

डोईवाला देहरादून 10 जून (राजेंद्र वर्मा):
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड की देहरादून इकाई की एक अहम बैठक सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंघल की अध्यक्षता में उज्ज्वल रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में यूनियन का विस्तार, जिला इकाई के चुनाव, पत्रकारों की समस्याओं और डिजिटल पोर्टल पत्रकारों की मान्यता को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

Oplus_16908288
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देहरादून जिला इकाई के चुनाव जुलाई के अंतिम सप्ताह में कराए जाएंगे। इस अवसर पर जिला सम्मेलन और स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। स्मारिका में वरिष्ठ पत्रकारों के लेख, संस्मरण और पत्रकारिता जगत की उपलब्धियां प्रकाशित की जाएंगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर ने डिजिटल मीडिया और पोर्टल पत्रकारों का मुद्दा उठाया। उन्होने कहा कि पोर्टल पत्रकारों को भी अन्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होने कहा साथ ही पोर्टल पंजीकरण पर जल्द निर्णय लेने के लिये यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल सूचना महानिदेशक से भेंट कर मान्यता, विज्ञापन, और सूचना तक समान पहुंच की मांग करेगी। बैठक मे वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि सरकार की विज्ञापन नीति में डिजिटल पत्रकारों को उचित स्थान मिलना चाहिए, ताकि पोर्टल पत्रकार भी समान रूप से अपनी भूमिका निभा सकें।
प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो पत्रकारों की आवाज सरकार तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि सभी पत्रकार एक मंच पर आएं और अपने हक के लिए मिलकर काम करें। संगठन ही वह ताकत है जिससे पत्रकारों को सुरक्षा, सम्मान और अधिकार मिल सकते हैं।
बैठक के अन्त में वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि विकास धूलिया की पत्रकारिता में गहरी पकड़ और सामाजिक सरोकारों को लेकर उनकी गंभीरता हमेशा याद की जाएगी।
बैठक में प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता बलूनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, एसपी उनियाल, द्विजेन्द्र दत्त बहुगुणा, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह नजर, जिला महामंत्री मूलचंद शीर्षवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट, अभिनव नायक, एलएम लखेड़ा, देवेंद्र चमोली, सुरेंद्र कोठियाल, नवीन बधानी, रितिक अग्रवाल, जावेद हुसैन (डोईवाला अध्यक्ष), रक्षा शर्मा, किशन सिंह गुसाईं, अनुराधा ढौडियाल, नवीन यादव, विरेश रोहिला, मोहम्मद खालिद, समीना,सतीश पुन्डीर अफरोज़ खान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button