निशुल्क नेत्र शिविर में 150 लोगों ने कराई जांच।
सभी वर्गों के लोगों को इस पुनीत कार्य में आना चाहिए आगे। जरनैल सिंह

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन द्वारा बुल्लावला मे राही नेत्र दम हॉस्पिटल देहरादून के तत्वाधान में 150 से अधिक लोगों का निशुल्क नेत्र जांच और निशुल्क दवाई प्रदान की गई! संगठन के सचिव जरनैल सिंह ने नेत्र शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी वर्गों के लोगों को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए! उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड और आयुष्मान कार्ड से लोगों के निशुल्क ऑपरेशन भी अस्पताल द्वारा किए जा रहे हैं! नेत्र चिकित्सक चिंतन देसाई ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने नेत्रों का जरूर ध्यान रखना चाहिए और दुपहिया वाहन पर चश्मा जरूर पहनना चाहिए जिससे आंखों का बचाव हो सके इसके अलावा समय-समय पर जांच भी करवाते रहना चाहिए! इस मौके पर प्रताप सिंह बिष्ट महासचिव कुसुम शर्मा, शिव प्रसाद सती जी दीपक रावत जी सिराज अली, मोहम्मद हसीन, बशारत अली जी कम अली सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया!