चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1314 नर्सिंग अधिकारियों के परिणाम घोषित होने पर नर्सिंग अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ किया

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)।
संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ द्वारा जॉली ग्रांट के होटल हाइवे वे इन में चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1314 नर्सिंग अधिकारियों के परिणाम घोषित होने की खुशी में माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का स्वागत अभिनंदन और आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी ममगांई द्वारा बताया गया कि हमारा संगठन कई वर्षों से वर्षवार की लड़ाई लड़ रहा था किंतु आज तक किसी सरकार और किसी मंत्री ने हमारी पीड़ा को नहीं समझा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में लगातार भर्तियां हो रही है और उन्होंने ही हमारे 3019 पदों को वर्षवार करते हुए हम सभी बेरोजगारों को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है
14 दिसंबर 2024 को चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 1314 नर्सिंग अधिकारियों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिस उपलक्ष में हमारे संगठन के सभी नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री जी का फूल माला, ढोल नगाड़ों और पटाखों से स्वागत किया जा रहा है मंत्री जी के 3 दिन के कुमाऊं दौरे में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक हमारे संगठन द्वारा हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में धन्यवाद और आभार कार्यक्रम किया इसी क्रम में 20 दिसंबर को श्रीनगर, 21 दिसंबर चमोली में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए हमारे पूरे प्रदेश के दुर्गम अस्पतालों में आज पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हो चुका है उसके लिए संगठन द्वारा मंत्री का धन्यवाद किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम में संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ,कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत और मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषली को भी शाल भेंट कर उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शैलेश राणा और सचिव अंकित भट्ट ने किया,
