डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद प्रत्याशियों का ऋषिकेश रोड पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधिवत पूजा अर्चना कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। Oplus_131072
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी व 20 सभासद प्रत्याशियों के समर्थको ने डोईवाला में शक्ति प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव कार्यालय में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार अध्यक्ष पद और सभी 20 वार्डो के चुनाव भारी मतों से जीत दर्ज करेगी, हम सभी को एक साथ पूरे जोर से भाजपा को जितना है। रैली भाजपा कार्यकर्ताओं की सैकड़ो की संख्या में ऋषिकेश रोड चुनाव कार्यालय से तहसील मे पहुंची। Oplus_131072
इस मौके पर विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी सभी छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करती है। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया है इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में मजबूती देगी यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं की जीत होगी। इस मौके पर निकाय चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल,जिला मंत्री उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,हिमांशु चमोली, पुरुषोत्तम डोभाल,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, आदेश पवार, संपूर्ण रावत, राजकुमार राज, प्रताप बस्सी,पंकज शर्मा, ममता देवी, अवतार सिंह सैनी, ममता नयाल, सुषमा चौधरी, कोमल देवी, रीता नेगी, ईश्वर रोथान,अजय लोधी, हिमांशु राणा, विनीत लोधी,हौसला पवार, कृष्णा तड़ियाल, रश्मि कुर्ल, मदन सिंह बुटोला, मनीष नेगी,अनिल चौहान,सुशील जायसवाल,टिंकू लोधी,नीरज प्रजापति, मंगल रोथान,अजय उनियाल, संजय चमोली,नीलम नेगी, अमित कुमार, ललित पंत, विशाल छेत्री,राकेश डोभाल प्रियंका मनवाल,विनीत मनवाल सुनीता डोभाल,के अलावा सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। verma doi