भनियावाला खुले में कूड़ा फेंकने पर पालिका ने लगाया 10000 रूपये का जुर्माना।

डोईवाला 11 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला की टीम ने एक अभियान के तहत भनियावाला क्षेत्र में दिल्ली चार्ट भंडार के नाम से व्यवसाय करने वाले संचालक पर नहर के किनारे कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर 10000 रूपये जुर्माना लगाया गया।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के आदेशों के क्रम में नगर पालिका की टीम के द्वारा एक अभियान के तहत खुले में कूड़ा फेंकने वाले व्यक्तियों को को चिन्हित किया जा रहा है ,साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है जिसके क्रम में नगर पालिका द्वारा भनियावाला क्षेत्र में दिल्ली चार्ट भंडार के नाम से व्यवसाय करने वाले संचालक पर नहर के किनारे कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर ₹10000 जुर्माना लगाया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती ना हो लिखित रूप से माफी नाम लिया गया, नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर वाहनों के माध्यम से निरंतर आम जनमानस्य अपील की जा रही है कि वह अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका के वाहनों में दें साथ ही स्वच्छता वहिनी के माध्यम से यूजर कर रसीद प्राप्त करें ,नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान जो भी भवन स्वामी यूजर चार्ज रसीद उपलब्ध नहीं कराएगा तो यह मान लिया जाएगा कि वह सार्वजनिक रूप से कूड़े को कहीं खुले में फेंक रहा है ,नगर पालिका द्वारा सभी से अपील की जाती है कि वह डोईवाला शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग करें।
Verma doi