सदस्यता अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक आयोजित।
संगठन को मज़बूत करने के लिए सदस्यता अभियान 27 जनवरी से 10 फ़रवरी तक चलाने का आह्वान।

डोईवाला 13 जनवरी 2025
सदस्यता अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला की एक महत्वपूर्ण बैठक संघटना के मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता व सचिव याक़ूब अली के संचालन मे गन्ना सोसायटी के किसान भवन मे सम्पन्न हुई ।
बैठक मे अखिल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के अलावा मण्डल प्रभारी शिव प्रसाद देवली व राजेंद्र पुरोहित विशेष रूप से हुए उपस्थित।
बैठक मे संगठन को मज़बूत करने के लिए सदस्यता अभियान 27 जनवरी से 10 फ़रवरी तक चलाने का आह्वान किया गया जो प्रत्येक ग्राम कमेटियों मे चलाकर वहाँ की कमेटियों को मज़बूत किया जायेगा। इसके साथ ही फंड अभियान को भी शामिल किया गया है। बैठक में पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए सरकार से शीघ्र ही किसान नेता डल्लेवाल की सेहत को ध्यान मे रखते हुए सरकार से वार्ता करने का अनुरोध भी किया गया। बैठक मे वक्ताओं ने डोईवाला गन्ना मिल से निकलने वाली खोई और जंगली हाथियों से हो रहे फसलों एवं आमजन के नुकसान को देखते हुए अपनी चिंता व्यक्त की तथा सरकार एवं मिल प्रशासन से मांग की कि वह हाथियों की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए एवं मिल प्रशासन खोई से होने वाले प्रदूषण से नुकसान को बचाने के लिए शीघ्र ही उसका निराकरण करें अन्यथा किसान सभा डोईवाला गन्ना मिल प्रशासन के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया के तुरंत बाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। क्योंकि डोईवाला गन्ना मिल से उड़ने वाली खोई एवं राख से जहां एक और प्रदूषण के लिए खतरा है वहीं स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है जिसका निराकरण करना अति आवश्यक है।
बैठक के पश्चात अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थाशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान, मंडल प्रभारी शिवप्रसाद देवली, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, संगठन के प्रांतीय सचिव मंडल के सदस्य राजेंद्र पुरोहित, किसान नेता एव संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेन्द सिंह, मंडल सचिव याकूब अली, मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, हरबंस सिंहआदि ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से हरीश कुमार शर्मा,सत्यपाल, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, दयाराम, प्रेम सिंह पाल, साधुराम, सुरेंद्र सिंह , जसवीर सिंह, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह आदि सहित काफी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे। Verma doi