एनएसएस तथा रोवर्स रेंजर्स की और योग दिवस का आयोजन।

डोईवाला 21 जून (राजेंद्र वर्मा):
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून उत्तराखंड में रेड क्रॉस सोसायटी ,एनएसएस तथा रोवर्स रेंजर्स के के तत्वाधान में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट ,रेड क्रॉस के नोडल प्रभारी डॉक्टर पूरन सिंह खाती ,डॉक्टर आशा रोगली एन एस एस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण जोशी, डॉ कुंवर सिंह , रोवर्स रेंजर्स से डॉ संगीता रावत , डॉ विक्रम पंवार ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में योगाचार्य श्री सचिन डंगवाल रहे । कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं के साथ प्रो इंदिरा जुगरान , प्रो कंचन सिंह, डॉ त्रिभुवन खाली , डॉ राकेश भट्ट, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ शशि बाला उनियाल , डॉ रेखा नौटियाल ,डॉ शिव कुमार लाल तथा समस्त प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी वर्ग ने प्रतिभाग किया । Verma doi