डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
व्यापारी अमित गोयल प्रशांत गुप्ता के के नेतृत्व में रेलवे रोड पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व 2 मिनट का मौन रखा गया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकियों ने बर्बरता से भारतीय नागरिकों को मारा है इस प्रकार पाकिस्तान के साजिश कर्ताओं को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए की कभी भविष्य में भी वह भारत की तरफ आंख उठकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बदला लेने का यह उचित समय है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सभी देश हमारे साथ शामिल हैं। कार्यक्रम में बबिश चावला इंद्रजीत सिंह गुरविंदर सिंह बॉबी शर्मा सत्य राही पन्नालाल गोयल मुकुल गुप्ता शीशपाल अग्रवाल वरुण गुप्ता गुरचरण सिंह अरुणशर्मा आशु गोयल अरुण नारंग मोहम्मद फुरकान मिकी गोयल प्रतीक अरोड़ा सनी वर्मा धर्मपाल गोयल विशाल गुप्ता शिवम सिंगारी आदि मौजूद थे। Verma doi