कांग्रेस ने डोईवाला पालिका चुनाव के लिए वार्डों के प्रभारी किए नियुक्त।
पालिका चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से पार्टी ने वार्डों में प्रभारी किए नियुक्त।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए । नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया कि नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से पार्टी ने वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए हैं ।
जिसमें मनोज नौटियाल को 7,9,13 राजेश गुरुंग को 1,20, महेन्द्र भट्ट को 4,5,6, सुनील बर्मन को 18,19, रजीत सिंह को 16,17, मुकेश प्रसाद को 14,15, तेजपाल सिंह (मोंटी) 11, 12, मनोज नेगी को 2, 3. राहुल सेनी को 8,10 प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल नगर अध्यक्ष करतार नेगी,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,राजेश गुरुंग कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी सागर मनवाल,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,मुकेस प्रसाद,सुनील वर्मन आदि उपस्थित थे । Verma doi