Oplus_131072Oplus_131072Oplus_131072Oplus_131072.
Oplus_131072
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र) बाबा मोहित दरबार माजरी ग्रांट में जी 24 न्यूज़ लाइव और बेबाक न्यूज़ चैनल का विधिवत शुभारंभ किया गया। दोनों चैनल के संपादक राजेंद्र वर्मा और आरती वर्मा को बाबा मोहित दरबार के अध्यक्ष मोहित वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद लोधी ने बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने दोनों चैनलों के संपादकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि अपने चैनलों के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने का कार्य करेंगे। जिसके चलते क्षेत्र का विकास हो। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जी 24 न्यूज़ लाइव और बेबाक न्यूज़ का पवित्र दरबार में शुभारंभ हुआ है। पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारों के माध्यम से हमेशा से ही क्षेत्र की समस्याओं को उजागर किया गया है और आज जिन चैनलों का शुभारंभ हुआ है वह भी निस्वार्थ भाव से क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने का कार्य करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद लोधी ने भी दोनों चैनलों के संपादकों को शुभकामनाएं बधाई दी। दरबार की सेवादार आदित्य जौहर ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दरबार से जिन भी चैनलों का शुभांभ हुआ है आज वह तरक्की कर रहे हैं। इस मौके पर चतर सिंह, अजय कुमार, सावन राजपूत, आकाश वर्मा, हँसराज बडोनी, कमल अरोड़ा, अजय कुमार, रोहित वर्मा, प्रदीप सिंह, आशीष बिष्ट, कौशिक बिष्ट, विनय कुमार सूर्यवंशी, अमन कुमार, नितेश, वंदना जोशी, हेमा, मनप्रीत, नेहा, रीता, ऐश्वर्या आदि मौजूद थे। वर्मा न्यूज